सुल्तानपुर, अगस्त 27 -- अखंडनगर, संवाददाता। क्षेत्र के कलांन, गांव में स्थित श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलान की स्काउट गाइड टीम ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस वर्ष चार स्काउट और पांच गाइड को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही, संस्था की गाइड अंजलि मौर्य ने भारतीय स्काउट गाइड ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक श्री शशि प्रकाश सिंह और डॉ. आशुतोष सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए स्काउट गाइड टीम और उनके प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, समर्पण और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...