सुल्तानपुर, जून 3 -- कादीपुर। पारिवारिक विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक विवाहिता को ससुरालीजनों ने बुरी तरह से पीटा। इस दौरान विवाहिता गंभीर रुप से घायल हुई। उसने घटना के बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें चार लोगों को नामजद की। पिटाई से घायल महिला रेशम का मायका जौनपुर जिले के सरपतहा थाने के भटौली गांव निवासी राजू के घर है। राजू ने अपने बहन की शादी कादीपुर कोतवाली के खंडौरा गांव निवासी पिंटू के साथ की थी। किसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर ससुरालीजन ने रेशमा को 31 मई की शाम लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटा। इस घटना में विवाहिता को काफी चोटें आई। रविवार को विवाहिता के भाई राजू की तहरीर पर पुलिस ने पति पिंटू, सास नगीना, देवर अंबुज और पंकज के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस...