सुल्तानपुर, जुलाई 3 -- करौंदीकला, संवाददाता। क्षेत्र के रामफेर गर्ल्स इंटर कालेज में वन महोत्सव सप्ताह के तहत चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी वीके श्रीवास्तव ने कहा कि आज की दुनिया में लोग प्रकृति का लगातार दोहन कर रहे हैं। हर एक व्यक्ति अपने आसपास निरंतर पेड़ों को लगाने और उसके संरक्षण का काम करें नहीं तो आने वाला समय काफी विनाशकारी होगा। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र ने पौधरोपण कर उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की बात कही। इस मौके पर वन दरोगा संतोष तिवारी, वनरक्षक अजय वर्मा, भूपेंद्र मिश्रा, वाचर राम सुधार माली आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...