लखनऊ, जून 9 -- सुलतानपुर रोड पर रहमतनगर के पास रविवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से 40 वर्षीय अशोक यादव की मौत हो गई। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश त्रिपाठी के मुताबिक अशोक जनेश्वर मिश्र पार्क में माली का काम करते थे। बाइक से वह गंगागंज की ओर जा रहे थे। इस बीच रहमतनगर के पास किसी वाहन की टक्कर से वह बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस उन्हें सीएचसी गोसाईंगंज लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...