लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता एलडीए ने बुधवार को सुलतानपुर रोड पर अवैध कालोनी के लिए की जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त किया। वहीं, चिनहट में पेट्रोल पम्प के पास अवैध रूप से निर्मित की जा रही एक बहुमंजिला बिल्डिंग को सील किया गया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सुनील गुप्ता, रामानंद व अन्य की ओर से सुलतानपुर रोड पर कासिमपुर में प्लॉटिंग हो रही थी। लगभग छह बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय ने ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए थे। इसके अलावा आरडी त्रिपाठी व अन्य चिनहट में अवैध निर्माण करा रहे थे। एसटीपी रोड पर लोनापुर पेट्रोल पम्प के बगल में लगभग 1000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप ...