सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- ड्राइवर और क्लीनर की हत्या के मामले की सुनवाई जारी सुलतानपुर। जगदीशपुर में ड्राइवर और क्लीनर की हत्या के 25 साल पुराने मुकदमे में हेड मोहर्रिर शिव प्रसाद ने गुरुवार को कौशाम्बी से आकर एफटीसी राकेश की कोर्ट में बयान दर्ज कराया। जिससे अधिवक्ता संतोष पांडेय ने जिरह की। मुकदमे में अयोध्या जिले के चार आरोपियों पर ट्रायल चल रहा है। ------ दोहरे हत्याकांड के गवाह से जिरह पूरी हुई सुलतानपुर। मुसाफिरखाना के भद्दौर में प्रधानी के चुनाव विवाद में ढाई साल पहले संग्रह अमीन सुरेश यादव व उसके भतीजे बृजेश यादव हत्याकांड में अभियोजन के चौथे गवाह पवन तिवारी से अधिवक्ता रवि शुक्ल ने गुरुवार को जिरह की। अधिवक्ता ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक को कोर्ट ने गवाही में शनिवार को तलब किया है। --------- 395 कार्डधारकों ने...