सुल्तानपुर, मई 6 -- पुलिसकर्मियों समेत चार पर मुकदमे की अर्जी सुलतानपुर, संवाददाता दलित उत्पीड़न, गाली गलौज, मारपीट और अवैध वसूली के आरोपों में कोतवाली देहात के दो पुलिसकर्मियों सहित चार पर मुकदमा दर्ज करने की अर्जी दाखिल की गई है। न्यायाधीश संध्या चौधरी की कोर्ट में मामले की सुनवाई 12 मई को होगी। थाना क्षेत्र के सातनपुर निवासी रामकेवल की पत्नी शोभावती ने याचिका में सिपाही विजय यादव, दारोगा फैयाज अहमद, गांव के अधिवक्ता पंकज मिश्रा और उसकी पत्नी शशि पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। आरोप है कि पंकज मिश्रा से घरेलू जरूरत के लिए राम केवल ने 25 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे, जिसके बदले वह 95 हजार रुपए वापस लौटा चुकी है। फिर भी उसकी बकाएदारी खत्म नहीं मानी जा रही है। जिसको लेकर आरोपी बराबर मारपीट और गाली गलौज की धमकी दे रहे हैं। -------- तहसील प्...