सुल्तानपुर, मई 13 -- ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगल पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, पूरे दिन दर्शन पूजन व भण्डारे का हुआ आयोजन हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार... विजेथुआ महावीरन धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब श्री हनुमान मन्दिर पर भक्तों की भारी भीड़ प्राचीन महावीरन धाम में दिन भर रही भीड़ फोटो नं. 73- मंगलवार को विजेथुआ महावीर धाम में दर्शन पूजन के लिए उमड़ी भीड़ फोटो नं. 75- शहर के संकटमोचन हनुमान मंदिर पर हुआ भण्डारा का आयोजन फोटो नं. 76- कोइरीपुर के मोहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री वृन्दावनेश्वर हनुमान मन्दिर में भी लोगों ने किया दर्शन सुलतानपुर, संवाददाता। ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन पूजन के लिए उमड़ी। मंदिरों में देर शाम धार्मिक अनुष्ठानो...