सुल्तानपुर, दिसम्बर 4 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम माइलस्टोन 161 के पास सर्विस लेन पर एक पिकअप और जीप के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में लदी दो भैंस गाड़ी के नीचे दब गईं। लेकिन चालक बाल-बाल बच गया। हादसे के समय पिकअप कस्बे से फिरोजपुर की ओर जा रही थी। वहीं, बोलेरो चालक दुर्घटना के तुरंत बाद वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। बाद में सूचना पाकर दोस्तपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पिकअप वाहन को सीधा कराया, साथ ही फंसी भैंसों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस हादसे में पिकअप चालक को भी मामूली चोटें आईं। जिसे मौके पर ही प्राथमिक सहायता दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...