सुल्तानपुर, जून 19 -- चांदा, संवाददाता। नगर पंचायत कोइरीपुर में दो चकमार्गों की पैमाइश कर निशानदेही करायी गयी। गुरुवार को उपजिलाधिकारी लम्भुआ दामिनी सिंगला ने टीम गठित की थी। नायब तहसीलदार लम्भुआ अभयराज पाल व नगर पंचायत कोइरीपुर की दो चकमार्गों की पैमाइश कराकर जेसीबी से निशानदेही करायी गयी। बता दें कि पूर्व में अधिशासी अधिकारी कोइरीपुर सचिन कुमार पाण्डेय द्वारा उपजिलाधिकारी लम्भुआ को पत्र लिखकर पुलिस बल की मौजूदगी में चकमार्गों की पैमाईश कराने की मांग की गयी थी। चकमार्ग पर अतिक्रमण के कारण विकास कार्य अवरुद्ध था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...