सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- कादीपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कटसारी एक वृक्ष का शव फंदे से लटका मिला पाया गया। परिजनों की ओर से दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। कटसारी निवासी घेर्राऊ (60)का शव उनके घर में पाया गया। उनके छोटे पुत्र श्रीकांत ने बताया कि बीमारी से परेशान होने के कारण शनिवार को शाम लगभग चार बजे वह कमरे के अंदर पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद जब परिजन घर आए तो अंदर से दरवाजा बंद मिला । खिड़की के सहारे अंदर देखने पर शव लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। घेराऊ घर पर ही रहते थे। उनके दो पुत्र एवं एक पुत्री है। बड़े पुत्र रमाकांत मुंबई में प्राइवेट जाब करते हैं ,जबकि छोटे पुत्र श्रीकांत गांव में ही सब्जी की दुकान करते हैं...