सुल्तानपुर, जुलाई 10 -- दोस्तपुर, संवाददाता। बुधवार देर शाम दोस्तपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आईपीडीएस बढ़ौली के अवर अभियंता नेबूलाल ड्यूटी के दौरान कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी बाइक एक गाय से टकरा गई। टक्कर के चलते वे बाइक से गिर पड़े। जिससे उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं। हादसे के बाद राहगीरों ने उन्हें तुरंत उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...