सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- लंभुआ, संवाददाता। एसडीएम पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए किसान अन्न जल त्याग कर बुधवार से सत्याग्रह आंदोलन करेंगे। भारतीय किसान यूनियन हिंद गुट के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ सूरज सिंह ने कहा कि लंभुआ एसडीएम गामिनी सिंगला किसान समस्याओं का निस्तारण करने के बजाय उन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रही हैं और अपने शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है। जिसके कारण किसानों में आक्रोश है और 23 जुलाई से लंभुआ तहसील परिसर में किसानों का सत्याग्रह आंदोलन शुरू हो रहा है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...