सुल्तानपुर, दिसम्बर 13 -- अखंडनगर। क्षेत्र के कनकपुर गांव में इंदुमती (60) पत्नी मनीराम दिन में 11 बजे के करीब घर से लकड़ी बीनने के लिए गांव के बाहर बाग में गई हुई थी। देर शाम 7:00 तक घर वापस न आने पर परिवार के लोगों ने खोजना शुरू किया। गांव के बाहर विद्युत मोटर से सिंचाई के तार से लिपटी हुई खेत में गिरी हुई पाई गई। उन्हें परिवार के लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर ले आए। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया। डॉक्टर की सूचना पर पहुंची अखंड नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...