सुल्तानपुर, अगस्त 29 -- सुलतानपुर। आयुक्त अयोध्या मंडल शुक्रवार को जिले में आगमन होगा। वह जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साढ़े 11 बजे जिले में पहुंचेंगे। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। साढ़े 12 बजे से दो बजे तक भदैया ब्लॉक के केनौरा ग्राम पंचायत में आयोजित चौपाल में जनता की समस्याओं को सुनेंगे। तीन बजे से 3:30 बजे तक राज्य स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के सौ शैया के क्रिटकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का निर्माण का निरीक्षण करेंगे। कमिश्नर निर्माणाधीन 100 बेड के नर्सिंग छात्रावास का निरीक्षण करेंगे। अपराह्न को कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में राजस्व एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...