सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बढ़ौनाडीह निवासी राजीव कुमार आरोप लगाया है कि शनिवार सुबह 7 बजे के करीब राजवंत, उनके बेटे रजनीश उर्फ बब्लू और कृष्ण कुमार साझे के पेड़ से बेचने के लिए जबरन कटहल तोड़ने लगे। मना करने पर तीनों आरोपी गालियां देते हुए लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से बुरी तरह से पीटने लगे। मारपीट में राजीव के सिर में गंभीर चोटें आई है। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। सूचना पर पहुँची पुलिस घायल को सीएचसी मोतिगरपुर लाई। जहां उनका उपचार किया गया। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...