सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- हलियापुर, संवाददाता। हलियापुर क्षेत्र में 14 जुलाई को पकड़े गए हाथी को आखिरकार मथुरा के फरेह हाथी संरक्षण केन्द्र भेज दिया गया। वन विभाग ने हाथी को उस वक्त पकड़ा था, जब अयोध्या जिले के खंडासा थाना के भीखी का पुरवा निवासी महावत उसे लेकर जिले के बंधुआकला निवासी देवलपुर निवासी हाथी मालकिन रेशमा के यहां ले जा रहा था। हाथी को हलियापुर बाजार में महुआ के पेड़ से बांध कर वन विभाग टीम द्वारा देखरेख की जा रही थी। वहीं हाथी मालकिन रेशमा ने न्यायलय की शरण ली थी। मगर न्यायालय से उन्हें निराशा ही मिली और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह ने मोहन हाथी को क्षेत्रीय वन अधिकारी सुलतानपुर रेंज की अभिरक्षा में देने का आदेश देते हुए हाथी मालकिन रेशमा की याचिका निरस्त कर दी। हाथी पिछले नौ दिनों से हलियापुर में डीएफओ अमित सिंह, वन दरोग...