सुल्तानपुर, मई 17 -- सुलतानपुर। जिले के भदैयां ब्लॉक के अभियाकला गांव मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री का पद रिक्त होने की भेजी गई सूचना के आधार पर प्रमिला देवी का चयन किया गया था। बाद में पता चला कि बगैर पद के आंगनबाड़ी का चयन हो गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मामले की जांच कराने के बाद डीएम के अनुमोदन पर चयनित आंगनबाड़ी प्रमिला देवी का चयन निरस्त कर दिया। त्रुटिपूर्ण सूचना देने वाले तत्कालीन सीडीपीओ रवीश्वर राव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए निदेशक को पत्र भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...