सुल्तानपुर, अगस्त 29 -- बल्दीराय, संवाददाता। तहसील बल्दीराय के ग्राम बिसुहिया निवासी छात्र अविघ्न त्रिपाठी ने अखिल भारतीय संगठन विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांतीय शतरंज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वह नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर बलिया के कक्षा 10 के छात्र हैं। 11 से 14 अगस्त के मध्य लखीमपुर खीरी में प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें वह विजयी रहे और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के मध्य चेन्नई में आयोजित होगी। जिसमें पूरे देश से शतरंज के साथ अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। अविघ्न की इस सफलता पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अवधेश त्रिपाठी, घनश्याम तिवारी, नरेंद्र अग्रहरि, धर्मेंद्र शुक्ल, अम्बिका प्रसाद मिश्र, जय बहाद...