सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर, संवाददाता। अंजुमन जीनतुल अजा कदीम अलीगढ़ अमहट की ओर से कर्बला अमहट में मजलिस का आयोजन किया गया। मौलाना नासिर मेहदी सुलतानपुर ने मजलिस पढ़ी। इसके बाद अमारी का जुलूस निकाला गया। जुलूस अमहट चौराहे से होते हुए जामा मस्जिद अमहट पहुंचा। यहां हुसैन के काफिले की मदीना वापसी का मंजर पेश किया गया। जुलूस के दौरान मौलाना आबिस हसन नजफी, मौलाना आबिद आगा और मौलाना आरिफ ने तकरीर की। आका हसन एडवोकेट ने कार्यक्रम का संचालन किया। अमहट की सभी अंजुमनों ने नौहा मातम में हिस्सा लिया। इसी क्रम में मोमनीन अमहट की तरफ से खालिक अली की अगुवाई में सोमवार को सुबह 7 बजे जामा मस्जिद अमहट में मजलिस होगी। मौलाना मोहम्मद जाफर खान मजलिस पढ़ेंगे। इसके बाद शबीह ताबूत हज़रत इमाम हसन अस्करी का जुलूस जामा मस्जिद से निकलेगा। जुलूस अमहट के सभी इम...