सुल्तानपुर, मार्च 5 -- सुलतानपुर। धनपतगंज थाना क्षेत्र स्थित खरिकहिया निवासी अधेड़ का शव गांव के बगल स्थिति सिवान में आम के पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बुधवार को सुबह लगभग 10 जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो गांव के नजदीक ही एक अधेड़ का शव पेड़ से लटका है। ग्रामीण जब पेड़ के निकट पहुंचे तो शव की शिनाख्त गांव निवासी जय प्रकाश प्रजापति (51)के रूप में की। इसी बीच ग्रामीणों ने सूचना डायल 112 को दी। पुलिस ने सूचना परिवारीजनों को देकर शव को पेड़ से उतरवाया ।घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। जय प्रकाश की ब्लाक मुख्यालय पर साइकिल मरम्मत की दुकान थी। थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...