पीलीभीत, जुलाई 14 -- बीसलपुर, संवाददाता। बरसात में मौसम में बदलाव आया तो मौसमी सब्जियों का रंग बदल गया है। टमाटर तो सुर्ख होने लगा है। इसके दामों में उछाल आ गया है। हरी सब्जियों पर महंगाई बढ़ने से निम्न वर्ग के लोगों में बेचैनी है। थाली से हरी सब्जी गायब सी है। महंगाई के बोझ से पहले से ही आम आदमी तंग है। वहीं महिलाओं के किचिन का बजट भी बिगड़ा है। टमाटर इन दिनों खूब लाल हो रहा है। दो महीने पहले ही 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 60 रुपये किलो तक पहुंचकर मुंह चिढ़ा रहा है। कीमत ऐसी बढ़ी है कि लोगों ने इसे खरीदना ही छोड़ दिया है। इसलिए सब्जी बेचने वाले अधिकतर विक्रेताओं टमाटर नहीं रख रहे। एक दो बिक्रेता अपने ठेले में इसे रख रहे हैं लेकिन ज्यादा नहीं। हरी सब्जियों के भी दाम 60 रुपये से 80 रुपये होते जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...