चम्पावत, अगस्त 14 -- बनबसा। रामलीला कमेटी गुदमी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से सुरेश उप्रेती को अध्यक्ष और किशन गुरंग को सचिव बनाया गया। इसके अलावा भूपेंद्र बोहरा उपाध्यक्ष, दीप चन्द्र पांडे उप सचिव, केसर सिंह खोलिया कोषाध्यक्ष, जगदीश कलौनी को प्रबंधक बनाया गया। जबकि बहादुर सिंह रावत तालीम प्रभारी, सागर भट्ट डायरेक्टर, अर्जुन भंडारी मंच प्रबंधक और मनोज मित्तल, शेखर जोशी, दीपक चंद रजवार को संरक्षक चुना गया है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...