मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- विंध्याचल। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश भैया जोशी ने रविवार की देर रात मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में पहुंच कर विधि विधान से दर्शन पूजन किए। विंध्याचल पहुँचे सुरेश भैया जोशी का स्वागत नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने अंगवस्त्र पहन कर किए। इसके बाद वे गर्भगृह में पहुच कर विधि विधान से मां का दर्शन पूजन किए। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद संघ के स्वयंसेवकों का हालचाल लिए। दर्शन पूजन के दौरान प्रान्त संघ चालक अंगराज सिंह, प्रान्त सह प्रचारक सुनील, विभाग प्रचारक कौशलेंद्र ,जिला संघचालक शरद चंद, जिला प्रचारक रजत, जिला सहकार्यवाह नीरज, नगर प्रचारक अंजनी व बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...