समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- हसनपुर। हसनपुर पुलिस ने रविवार को अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। इसमें सुरेन्द्र हत्याकांड का फरारी अभियुक्त अंशुल कुमार सहित तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई। अंशुल को सिही टोला पिरोना से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी घटना के तीन दिन बाद ही हो चुकी थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने बताया कि सुरेन्द्र हत्या कांड के नामजदों की गिरफ्तारी कर ली गई है। अंशुल पर रंगदारी धमकी का मामला भी दर्ज है। दूसरी ओर डुमरा के अंकित कुमार व कनुआ कोठ के रौशन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि 24 सितंबर की रात अपराधियों ने दुकानदार सुरेन्द्र कुमार की हत्या गोली मार कर की थी। इसको लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया था। वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी।...