समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- हसनपुर। पिरोना गांव के सुरेन्द्र महतो हत्याकांड में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया। इस बावत सुरेन्द्र का भाई अनिल महतो ने पुलिस को बताया है कि उसके भाई से रंगदारी की भी मांग की गई थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने बताया कि घटना के पीछे भूमि विवाद का कारण भी बताया जा रहा है। पुलिस प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। ज्ञात हो कि गुरुवार की रात्री अपराधियों ने दुकानदार सुरेन्द्र की हत्या गोली मार कर कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...