रांची, अप्रैल 9 -- रांची। सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों का अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को हुआ। कौशल अग्रवाल (हेड ब्वॉय), भाव्या (हेड गर्ल), रुद्र प्रताप सिंह (डिप्टी हेड ब्वॉय), यशिका (डिप्टी हेड गर्ल), मोक्ष ललित केजरीवाल (स्पोर्ट्स कैप्टन), मैनविल गुप्ता (स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन) के साथ छात्र प्रतिनिधि, हाउस कैप्टन और प्रीफेक्ट को शपथ दिलाई गई। उन्हें बैज देकर सम्मानित किया गया। जूनियर सेक्शन में छात्र प्रतिनिधियों, प्रीफेक्ट और मॉनिटर को भी बैज प्रदान किए गए। प्राचार्या समिता सिन्हा ने छात्र परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों व पदाधिकारियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...