मथुरा, सितम्बर 23 -- थाना सुरीर पुलिस ने टैंटीगांव तिराहे के समीप से चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक माह पूर्व लूटी बुलट बरामद कर चालान किया। थानाध्यक्ष सुरीर अभय कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित कुमार, मानकचन्द शर्मा, मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ टैटीगांव तिराहे के समीप चेकिंग कर रहे थे। रात करीब आठ बजे पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान हिमांशु निवासी इन्दु पैंगोर, कुम्हेर, डीग (राजस्थान) को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से लूटी बुलट बाइक बरामद कर चालान किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि 22 अगस्त की रात सुरीर क्षेत्र के गांव जरारा निवासी युवक अनिल कुमार गांव से वृंदावन ऑमैक्स में जा रहा था, तभी रात करीब करीब साढ़े नौ बजे सुरीर-मांट रोड पर गांव भदनवारा के समीप पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने बाइक में ...