हरिद्वार, अप्रैल 23 -- हरिद्वार, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सुरज सेवा दल ने कैंडल मार्च निकाल मृतकों को श्रद्धांजलि दी। भगत सिंह चौक से चंद्राचार्य चौक तक निकाले गए कैंडल मार्च के बाद पार्टी के रानीपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने कहा कि देश में आतंकी हमले बढ़ते जा रहे हैं जो की चिंता का विषय है। गृहमंत्री दावा करते हैं कि आतंकवाद को खत्म किया जा रहा है लेकिन इस प्रकार के हमले सरकार की कार्यशाली पर सवाल खड़े करते हैं। वर्ष 2019 में पुलवामा हमला हुआ था, जिसमें 40 भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। उस समय भी सरकार ने बहुत बड़ी-बड़ी बातें की थी लेकिन बाते सिर्फ बातें बनकर रह गई। उसी समय कठोर कदम उठाया होता तो इस प्रकार की घटनाएं नहीं होती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...