बोकारो, दिसम्बर 2 -- नावाडीह, प्रतिनिधि।स्थानीय थाना क्षेत्र के सुरही गांव निवासी विजय कुमार पंडित के यहां से बीते रविवार की मध्य रात्रि के बाद चोरों ने ताला तोड़ कर बीस हजार नगदी के अलावा करीब डेढ़ लाख रुपये की कीमत के जेवरात चोरी कर ली। इसमें बर्तन भी है। पत्नी सरिता देवी ने थाना में आवेदन दिया। कहा कि रविवार शाम खाना खाने के बाद बाहर के कमरे में सो गई थी कि अचानक देर रात करीब एक बजे घर के अंदर कुछ हड़बड़ाने की आवाज सुनाई दी तब दरवाजा खोल कर गली का दरवाजा खोलने गयी तब अंदर से बंद था। ऐसे में अपनी गोतनी की बेटी को आवाज दी तब उसने अपने घर का दरवाजा खोली तब घर के अंदर गई तो देखा कि छत पर दरवाजा व अंदर के घर का दरवाजा पर लगा ताला टूटा देखा। अंदर गई तो देखा कि बक्सा का ताला टूटा हुआ है और सामान गायब थे। देर रात को ही मुखिया विश्वनाथ महतो को ...