सीतामढ़ी, नवम्बर 5 -- सुरसंड। विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही सुरसंड विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को साधने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। गांव-गांव, चौक-चौराहों से लेकर सोशल मीडिया तक प्रचार अभियान पूरी रफ्तार पर है। इस बार मुकाबला कांटे का माना जा रहा है। एक ओर सत्तारूढ़ गठबंधन (एनडीए) के प्रत्याशी विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं के सहारे जनता के बीच पहुंच रहे हैं। वहीं विपक्षी दल बेरोजगारी, महंगाई और स्थानीय समस्याओं को प्रमुख मुद्दा बनाकर जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों की सक्रियता ने समीकरणों को और दिलचस्प बना दिया है। ग्रामीण इलाकों में मतदाता अब पहले से अधिक सजग दिख रहे हैं। जनता का कहना है कि अबकी बार वोट विकास, शिक्षा, स्व...