लखनऊ, सितम्बर 10 -- अवैध कब्जे पर एलडीए का चलेगा हथौड़ा कब्जा करने वालों पर हैं कई मुकदमे लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए चर्चित सुरभि ढाबे पर अब एलडीए का बुलडोज़र चलना तय है। जिस ढाबे को सील करने के खिलाफ धरना-प्रदर्शन हुआ और जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे, एलडीए की जांच रिपोर्ट में वह पूरी तरह अवैध साबित हुआ है। ढाबा न केवल ग्राम समाज और सरकारी जमीन पर बना है, बल्कि इसमें बंजारा वर्ग की जमीन पर भी कब्जा बताया गया है। अवैध कब्जेदारों पर दर्ज हैं 15 से ज्यादा मुकदमे एलडीए की जांच में सामने आया है कि सुरभि ढाबा का न तो कोई नक्शा पास हुआ है और न ही लेआउट की अनुमति। यह पूरी तरह से अवैध पाया गया है। ढाबे के संचालकों पर लखीमपुर, आशियाना और लखनऊ में 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। तहसीलदार को ...