औरंगाबाद, जून 1 -- केंद्र सरकार के पशुपालन विभाग की सुरभि चयन योजना के तहत औरंगाबाद जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 104.51 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। इस उपलब्धि के साथ जिला राज्य में नौवें स्थान पर रहा। योजना के तहत अधिक दूध देने वाली देसी और विदेशी नस्ल की गायों व भैंसों का चयन किया गया। जिले में 1750 पशुओं को चयनित करने का लक्ष्य था लेकिन स्थानीय पशु चिकित्सकों ने 1829 पशुओं का चयन कर लक्ष्य को पार किया। चयनित पशुओं का विवरण भारत पशुधन पोर्टल पर दर्ज किया गया है। इन पशुओं के दूध उत्पादन का रिकॉर्ड सरकार को भेजा जाएगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. श्याम किशोर ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य उन्नत नस्ल के पशुओं को संरक्षित करना और उनकी नस्ल को बेहतर बनाना है। इससे जिले में दूध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया आगे ...