मथुरा, मई 27 -- गोवर्धन थाना क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग स्थित सुरभि कुंड में डूबने से एक श्रद्धालु युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कृष्णा निवासी निबोहरा आगरा गोवर्धन आकर सुरभिकुंड पर पूजा पाठ करता था। युवक रविवार को सुरभि कुंड स्थित कालरात्रि आश्रम के महंत रामानंद के पास आया और सोमवार को सुरभि कुंड पर धार्मिक क्रिया करने लगा। देर शाम तक युवक आश्रम में नहीं पहुंचा तो महाराज ने भक्तों को भेजा। कुंड के घाट पर युवक के कपड़े मिले। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। महाराज ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक के भाई नीरज ने बताया कि उनका भाई अक्सर गोवर्धन आता रहता था। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...