चक्रधरपुर, अक्टूबर 12 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुड़ा पंचायत में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी आराहांगा पंचायत भवन से निकल कर पूरे गांव का परिक्रमा किया। उसके बाद पंचायत भवन में बालिका दिवस मनाया गया। बालिका दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया जंगल सिंह गागराई उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा तथा भविष्य निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मौके पर उन्होंने कहा कि अशिक्षा के कारण ही आजकल महिलाओं पर ज्यादातर अत्याचार की घटनाएं घट रही हैं। गांव की जीवनशैली इन कमियो के कारण नहीं सुधर रहा है। इसके लिए सभी ग्रामीणों एवं बालिकाओं ने शपथ लिया। कहा कि समाज को सुधारने की दिशा में सभी को आगे आना होगा। मौके पर मुख्य रूप से वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, ...