चक्रधरपुर, अक्टूबर 10 -- चक्रधरपुर। सुरबुड़ा पंचायत भवन में गुरुवार को रोजगार दिवस मनाया गया। इस दौरान पंचायत के मुखिया जंगल सिंह गागराई ने कहा कि बरसात खत्म हो रहा है। इसलिए पंचायत में मनरेगा की सभी योजनाओं को अब धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में कम से कम 5 योजनाओं को संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात में मनरेगा की कोई योजनाएं संचालित नहीं हो पा रहा था। इससे पंचायत का काम काफी धीमा हो गया था। पंचायत में अधूरे पड़े सभी योजनाओं में गति लाने का काम किया जाएगा। मौके पर पंचायत सचिव केदारनाथ कायम, मुंडा संतोष प्रधान समेत वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...