गया, जनवरी 25 -- मुफस्सिल मोड़ से भूसूंडा मोड जाने वाली मार्ग में स्थित सुरधरा कला केंद्र सह कला महाविद्यालय में शनिवार के शाम कथक विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में दिल्ली से आये कथक प्रशिक्षक रवि प्रकाश द्वारा कलाकारों को तत्कार, हस्तक, तीन ताल और टुकड़ा का प्रशिक्षण दिए गए। सूरधारा कला केंद्र के संयोजक विपिन बिहारी ने बताया कि भारतीय नृत्य को संयोजन के लिए इस कथक प्रशिक्षण काफी सहारा मिलेगा। इन्होंने कहा कि बिहार के लिए कला क्षेत्र का वरदान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...