मुरादाबाद, मई 18 -- सुरजन नगर शरीफंगर रोड को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। भारतीय किसान यूनियन की आंदोलन की चेतावनी का स्वागत करते हुए सड़क निर्माण की मांग जोर पकड़ गई हैं। लोगों ने दुर्घटनाओं का कारण बने गड्ढों की मरम्मत न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इनसेट फोटो 1विशुल तिकोनिया बस स्टैंड से सड़क बेहद खराब हालत में शुरू होती है और स्योहारा तक यही हाल रहता है। खराब सड़क पर पुलिस चेकिंग के लिए वाहन रोकती है तो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका रहती है। विशुल अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं व्यापारी,ठाकुरद्वारा Insat फोटो 2 राजकुमार ठाकुरद्वारा सुरजननगर रोड की हालत बेहद खस्ता है। पूरी सड़क में गड्ढे इतने अधिक हो चुके हैं कि सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। राजकुमार पूर्व प्रधान, ख़ैरुल्लापुर,ठाकुरद्वारा इनसेट फोटो 3 आबिद ठेकेदार ठाकुरद्...