मुरादाबाद, अगस्त 9 -- क्षेत्र में कई दिन हो रही लगातार वर्षा एवं जहां-तहां बाढ़ का प्रकोप भी रक्षाबंधन पर्व को मनाने के लिए बहनों का रास्ता नहीं रोक सका। इतनी परेशानियों के बाद भी सभी बहनों में अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए अत्यधिक उत्साह एवं मनोबल दिखाई पड़ा। त्योहार को मनाने एवं भाइयों को राखी बांधने के लिए क्षेत्र की छोटी-छोटी बच्चियों भी उत्साहित दिखाई दे रही थीं। क्षेत्र के ग्राम नाज़र पट्टी के रहने वाले आलोक कुमार के घर पर भी उनकी बहनें रक्षाबंधन पर राखी बांधने आई थीं। घर में सभी को राखी बांधते हुए देखकर आलोक कुमार की 11 माह की पुत्री राध्य भी अत्यधिक उत्साहित हुई तथा अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपनी तोतली जवान से अपने चाचा डॉक्टर हरिओम सिंह से कहने लगी। परिवार ने नन्हीं राध्या की भावनाओं को समझा तथा तुरंत अलग से एक था ली एवं...