मुरादाबाद, अगस्त 4 -- सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। सोमवार को सुरजन नगर के अनेक मंदिर, जैसे प्राचीन शिव मंदिर, श्रीश्री 108 श्री नलों वाले बाबा के स्थान पर स्थित मंदिर, हनुमान मंदिर, माता चामुंडा देवी का मंदिर, नवीन शिव मंदिर आदि पर विराजमान शिवलिंगों का भोले के भक्तों ने जलाभिषेक किया। क्षेत्र के सभी भक्तों का देवों की नगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर रविवार की सुबह से ही आना शुरू हो गया था। रविवार की रात्रि तक क्षेत्र के लगभग सभी भक्त गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य पर पहुंच चुके थे। यहां के सभी मंदिरों पर सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों द्वारा पूजा-अर्चना का कार्यक्रम विधि-विधान के साथ शुरू किया गया। सुरजन नगर पहुंचे हुए सभी भक्तों ने श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर...