मुरादाबाद, फरवरी 26 -- बुधवार को महाशिवरात्रि के पर्व को सुरजन नगर में धर्मानुसार श्रद्धापूर्वक शांति के साथ मनाया गया। सुरजन नगर क्षेत्र के भोले के भक्ति इस पर्व पर देवों की नगरी हरिद्वार में प्रवाहित गंगा नदी से जल लेकर मंगलवार की रात्रि सुरजन नगर पहुंच चुके थे। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बुधवार की सुबह को पूजा अर्चना एवं विधि विधान तथा मंत्रों के साथ हरिद्वार से लाए हुए जल से भगवान शिव एवं शिवलिंग का जलाभिषेक किया। ग्रामीण महिला पुरुष भक्तों ने यहां पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर, श्री श्री 108 श्री नलों वाले बाबा के स्थान एवं माता चामुंडा देवी के मंदिर पर विराजमान शिवलिंग आदि पर जल चढ़ाया। महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र की महिलाओं एवं पुरुषों ने हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार व्रत भी रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...