मुरादाबाद, अगस्त 6 -- क्षेत्र में लगातार चार दिन से हो रही बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र के सभी गांव जलमग्न हो रहे हैं तथा क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर भी पानी भरा हुआ है। बुधवार की दोपहर को बारिश तो बंद हो गई, लेकिन सुरजन नगर से लगकर बह रही फीका नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार की दोपहर तक फीका नदी उफान पर आ गई। नदी के पानी का बहाव अत्यधिक तीव्र होने के कारण फीका नदी ने किनारों की मिट्टी को काटना शुरू कर दिया। नदी के कटान को देखते हुए किनारे पर बसे हुए गांवों के ग्रामीणों के चेहरे पर भय एवं चिंता की परछाई देखने को मिल रही है। फीका नदी का जलस्तर इसी तरह अगर लगातार बढ़ता रहा तब नदी का पानी किनारे पर बसे हुए अनेक गांवों में पहुंचकर तबाही मचा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...