नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता आपराधिक मामलों सुरक्षित रखे जाने के बाद लंबे समय तक फैसला नहीं सुनाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को देश के सभी उच्च न्यायालयों से जवाब मांगा है। शीर्ष अदालत ने सभी उच्च न्यायालयों के रजिस्ट्रार जनरल को उन मामलों के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है, जिनमें 31 जनवरी, 2025 या उससे पहले फैसला सुरक्षित रखने के बावजूद अभी तक निर्णय नहीं दिए गए हैं। जस्टिस सूर्यकांत और एन. कोटिश्वर सिंह की शीर्ष अदालत ने सभी उच्च न्यायालयों के रजिस्ट्रार जनरल को हलफनामे में आपराधिक और सिविल मामले के बारे में अलग-अलग जानकारी देने के साथ ही, स्पष्ट तौर पर यह बताने के लिए कहा है कि मामला एकलपीठ के समक्ष है खंडपीठ के समक्ष। पीठ ने यह आदेश झारखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट...