लखनऊ, मई 25 -- पीपीएस (रिटायर्ड) आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक गोष्ठी में यातायात नियमों का पालन करने और कराने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस आफिसर्स मेस सप्रू मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात इन्द्र पाल सिंह, यातायात निरीक्षक शैलेश पाण्डेय, यातायात उपनिरीक्षक जोगिंदर सिंह, आईटीएमएस प्रभारी यातायात उपनिरीक्षक सुधीर बाबू, यातायात उपनिरीक्षक शाकिर आदि रहे। मारुति सुजुकी से रोड सेफ्टी के कोआर्डिनेटर सैयद एहतेशाम ने हेलमेट और सीट बेल्ट पहन कर वाहन चलाने पर जोर दिया। यातायात संचालन में आईटीएमएस की उपयोगिता के महत्व को समझाया। अधिकारियों ने भी सुझाव दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...