हाजीपुर, जून 6 -- लालगंज। संवाद सूत्र सुरक्षित प्रसव को लेकर गुरुवार को लालगंज के रेफरल अस्पताल परिसर में चिकित्सक, बीसीएम, एएनएम, जीएनएम की बैठक हुई। जिसमें रेफरल अस्पताल प्रभारी नवीन कुमार ने बैठक में शामिल कर्मियों को सुरक्षित प्रसव कराने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारियों को जानकारी देते हुए प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा को लेकर बरतने वाले सावधानियां, दवा व सुई की जानकारी दी। साथ ही जच्चा बच्चा का सम्पूर्ण देखभाल कैसे करना है, समय समय पर दवा, अवश्यकता अनुसार जांच करने आदि की सलाह भी दी गई। चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम को सही समय पर रहकर मुस्तैदी से ड्यूटी करने का निर्देश दिया। प्रसव पीड़िता को खान, पान कैसे करना हैं ताकि वह पूर्णरूप से स्वास्थ्य रहे, आदि की भी जानकारी दी गई। बैठक में डॉक्टर जया अमवष्ट, डॉ. संजय कुमार...