उन्नाव, दिसम्बर 27 -- उन्नाव। ट्रांसफार्मर में सुरक्षा उपकरण व्यवस्थित न होने पर अधीक्षण अभियंता ने जेई पर नाराजगी जताई। व्यस्ततम इलाके में खुले में रखे ट्रांसफार्मर पर भी जवाब तलब किया। 24 घन्टे के भीतर व्यवस्था सुधार के आदेश भी दिए है। प्रथम खंड में करीब 3455 ट्रांसफार्मर लगे हैं। जबकि इनमें से नगर तथा आस पास वीआईपी इलाके में डेढ़ सौ छोटे व बड़े ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। दशकों से सैकड़ो ट्रांसफार्मर खुले में रखे हैं। लगभग 10 साल पहले विभाग की तरफ से नगर क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों की फेसिंग कराई गई थी लेकिन उचित रख रखाव के अभाव में नाम मात्र ट्रांसफार्मरों की ही फेंसिंग रह गई है। जबकि ग्रामीण अंचलों में दशकों से ट्रांसफार्मर खुले में लगाए गए हैं। नियमानुसार इन ट्रांसफार्मरों को किसी प्लेटफार्म या ऊंची जगह पर रखने के साथ इनके चारों तरफ जाली ...