बेगुसराय, अप्रैल 30 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के निर्देश पर बुधवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाईड जिला संघ गढ़हरा की ओर से रेलवे गुमटी संख्या 7 स्पेसल पर सुरक्षा व संरक्षा आधारित नुक्क्ड़ नाटक का मंचन किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक सुमन कुमार तांती एवं मुख्य संरक्षा अधिकारी सोनपुर वीरपाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से रेलयात्रियों, आम नागरिकों,राहगीरों को सुरक्षित यातायात करने पर बल दिया गया। नुक्कड़ नाटक का संचालन जिला स्काउट सचिव जीवानन्द मिश्र एवं स्काउट मास्टर संजय कुमार ने किया। नाटक का थीम ''जीवन है अनमोल'' के माध्यम से आम राहगीरों को बताया गया कि कभी भी रेलवे समपार फाटक पार करें तो दाये एवं बाये देखे तभी गुमटी को पार करें, नही तो कभी भी दुर्घटन...