बेगुसराय, मई 6 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। खेलो इंडिया के अन्तर्गत फुटबॉल मैच में सुरक्षा और मेडिकल टीम पूरी तरह अलर्ट मोड में है। बरौनी खेलगांव में भक्तियोग स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल मैच में हमेशा एक एंबुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम दिन-रात सेवा दे रही है। खेल के दौरान खिलाड़ियों को किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक उपलब्ध होते हैं और खिलाड़ियों को उचित परामर्श देते हैं। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामकृष्ण ने बताया कि प्रतिदिन डॉक्टरों की टीम यहां सेवा दे रही है। चिकित्सकीय सुविधा की देखरेख स्वयं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि खेल मैदान में ही एंबुलेंस लगी हुई है। साथ ही, डॉक्टर की टीम मैदान के बाहर और भीतर मौजूद है। इसी तरह सुरक्षा को लेकर भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। बरौनी फ्लैग ...