मऊ, जुलाई 22 -- मऊ, संवाददाता। श्रावण मास और कावड़ यात्रा के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने को लेकर पुलिस टीम सतर्क हो गई है। पुलिस अधीक्षक इलामारन की देखरेख में पुलिस टीम ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर रुट मार्च करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने मिर्जाहादीपुरा का भ्रमण करके जायजा लिया। उन्होंने सड़क किनारे के अतिक्त्रमण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही साथ कावड़ यात्रा मार्गों का गहन निरीक्षण कर अवैध अतिक्त्रमण हटाने के आदेश दिए । एसपी ने सभी थाना क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस टीमें बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास लगातार गश्त कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...