रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका बयान पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और निराधार है। सिमडेगा में प्रशासन ने चर्च की सुरक्षा को लेकर बैठक किसी विशेष घटना या खतरे की आशंका के मद्देनजर की होगी, न कि किसी धर्म को प्राथमिकता देने के लिए। सुरक्षा व्यवस्था आवश्यकता आधारित होती है, न कि धर्म आधारित। सरकार सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए समान रूप से प्रतिबद्ध है। सभी सरना, मसना, मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों की सुरक्षा हेमंत सोरेन सरकार की प्राथमिकता है और प्रशासन नियमित रूप से सभी जगहों पर निगरानी रखता है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी आदिवासी धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण...